टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने जीएसटी पर एक अध्ययन मंडली की बैठक का किया आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने गत 9 जुलाई, 2022 को “जीएसटी प्रावधानों में हालिया बदलाव” विषय पर होटल प्राग कॉन्टिनेंटल, गुवाहाटी में एक अध्ययन मंडली की बैठक का आयोजन किया।

स्टडी सर्कल कमेटी के चेयरमैन सीए विवेक जालान ने अपने स्वागत भाषण से बैठक की शुरुआत की I बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गोपाल सिंघानिया ने की। सीए गोपाल सिंघानिया ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को बैठक के विषय के महत्व के बारे में बताया क्योंकि हाल ही में हुई 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी प्रावधानों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बैठक से प्रतिभागियों को इन परिवर्तनों को समझने में मदद मिलेगी।

सीए बिकाश अगरवाला बैठक के सत्र अध्यक्ष थे और उन्होंने प्रमुख परिवर्तनों पर प्रकाश डालते हुए अपनी प्रारंभिक टिप्पणी की। वक्ता सीए मन्नू काशलीवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के साथ विषय को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने विषय पर उनके विचार-विमर्श की सराहना की।

बैठक में 50 से अधिक चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सचिव, लागत लेखाकार, अधिवक्ता, कर सलाहकार और अन्य ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने प्रश्न उत्तर सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया जिसमें वक्ता और सत्र अध्यक्ष ने सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिया। बैठक का समापन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।