सेंसेक्स 500 अंक नीचे, निफ्टी भी 150 अंक लुढ़का, हिंडालको 3% तक टूटा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छी गिरावट देखने को मिली है। महंगाई का डर अब निवेशकों को सताने लगा है। मंगलवार को सेंसेक्स 509 प्वाइंट गिरकर 54000 के नीचे आ गया है। वहीं निफ्टी भी टूटकर 16100 के नीचे चला गया है। मंगलवार को आयशर मोटर्स और हिंडालको के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

मंगलवार को सेंसेक्स 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53886.61 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 158 प्वाइंट गिरकर 16058.30 के लेवल पर बंद हुआ है। मंगलवार के कारोबार में ऑटो, आईटी, बैंकिग, फाइनेंस और मेटल कंपनियों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है।