गृहमंत्री अमित शाह बोले- पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही, भारत पर असर कम
थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया मुद्रास्फीति से जूझ रही है। हमारा देश भी इसी कारण से मुद्रस्फीति और महंगाई से जूझ रहा है पर, अगर दुनिया के दूसरे देशों से तुलना की जाए तो हमारा देश दूसरे देशों के मुकाबले महंगाई और मु्द्रास्फीति से कम प्रभावित हुआ है।
गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनाई गई नीतियों के कारण पूरी दुनिया में छाई मंदी का भारत पर कम असर हो रहा है। सरकार की नई ड्रोन नीति, स्वास्थ्य नीति, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी पॉलिसी से देश को फायदा हुआ है।
इस दौरान गृहमंत्री ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से देश में आद्योगिक उत्पादन का नया माहौल तैयार हुआ है। देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की कोशिशें की जा रही है।’