थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. कछार की बहुचर्चित जिला उपायुक्त कीर्ति जल्ली का तबादला कामरूप ग्रामीण जिला उपायुक्त के तौर पर किया गया है इसके अलावा उन्हें गुवाहाटी बायोटेक पार्क के सीईओ और बायो टेक्नोलॉजी काउंसिल की सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संकट के वक्त कछार जिले की पूर्व उपायुक्त बरनाली शर्मा की जगह कीर्ति जल्ली को वहां का जिला उपायुक्त बनाया गया था. फिलहाल हैलाकंदी के जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा जल्ली का स्थान लेंगे. उनका तबादला कछार कर दिया गया है. वहीं दूसरी और हिवारे निसर्ग गौतम हैलाकंदी के जिला उपायुक्त होंगे. बताते चलें कि कीर्ति जल्ली का जन्म साल 1989 में तेलंगाना राज्य के वारंगल में हुआ था. वर्ष 2012 में महज 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.