नगांव:नदी के भू-कटाव और बाढ़ से बचने के लिए गांव वासी कर रहे हैं गंगा पूजा
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव जिले के कामपुर इलाके के अधीन पड़ने वाले बोकुलगुड़ी गांव के लोग बाढ़ व कपिली नदी के कटाव से बचने के लिए नाम कीर्तन और गंगा पूजा का सहारा ले रहे हैं I बाढ़ और नदी के भू कटाव के चलते इस इलाके के बोकुलगुड़ी गांव सहित कई दर्जन गांव पर अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है I लोगों का कहना है कि इससे बचने के लिए वे कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं I लेकिन जब सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, तब उन्होंने गंगा माता की शरण में जाने का निर्णय लिया I गांव को बचाने के लिए अब गांव वासी कपिली नदी के किनारे गंगा पूजा और नाम कीर्तन का आयोजन कर रहे हैं I
एक स्थानीय महिला ने बताया कि आज हमारे पास यह समस्या है कि इस इलाकें के बोकुलगुड़ी में नदी से भूकटाव हो रहा है जिसके चलते सड़कें और हमारे गांव पर आफत आ गई है। सरकारी अधिकारी आते हैं उनकी एक ही बात है कि हमारा बांस का काम है उनके हिसाब से बस बांस यहां लाकर रखना है। लोक निर्माण विभाग के लोग यहां आते हैं और वह कहते हैं कि सड़क के किनारे हम कुछ मिट्टी डालकर रास्ते को ठीक कर देंगे। हमारा यह कहना है कि यह सड़क हमारी इस अंचल की एकमात्र यातायात की व्यवस्था है। अगर यह टूट जाती है तो पूरा इलाका खत्म हो जाएगा। बोल्डर से बांध बनाने में समय लगेगा और वह नवंबर तक होगा Iउनका कहना है वर्तमान में हमारे जीवन की रक्षा करने का दायित्व सरकार का है। मेरी सरकार से गुहार है कि इसका कोई समाधान निकालें ताकि यह गांव और हम लोग बचे रहे। सरकार द्वारा हमें सुरक्षा नहीं मिलने के कारण हम भगवान के भरोसे हैं और हमने अपने आप को गंगा माता के हवाले कर दिया है, अब हमें सिर्फ वही बचा सकती ह। आज हमने पूजा अर्चना की है और गंगा माता को फूल तुलसी दूध अर्पण किया है ताकि गंगा माता शांत रहे। उनके नाम पर आज हमने एक नाम कीर्तन भी आयोजित किया है अब हमें सिर्फ ईश्वर ही बचा सकता है I