थर्ड आई न्यूज

पटना I बिहार के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा परिसर के शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार विधान सभा संग्रहालय भवन और अतिथिशाला का शिलान्यास भी किया। वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ मजाकिया माहौल भी बना। दरअसल, समारोह के बाद जब सभी नेता प्रधानमंत्री को छोड़ने के लिए बाहर जा रहे थे उसी दौरान पीएम मोदी की नजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पड़ी। फिर क्या था पीएम मोदी ने तेजस्वी को सलाह दे डाली और कहा कि आप अपना वजन थोड़ा कम करो। पीएम मोदी की इस बात पर तेजस्वी भी मुस्कुराने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी दौरान तेजस्वी यादव से उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत के बारे में भी जानकारी ली।
खुद की फिटनेस को लेकर सक्रिय रहते हैं पीएम मोदी :
कार्यक्रम के दौरान उनकी संक्षिप्त बातचीत में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा हो रही थी इसी दौरान पीएम मोदी ने तेजस्वी को सलाह दी थी। बता दें कि पीएम मोदी अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद जागरूक रहते हैं और सोशल मीडिया पर लोगों को भी सलाह देते रहते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी खुद को फिट रखने के लिए सुबह में योगा भी करते हैं। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी की बात करें तो एक समय वे पेशेवर क्रिकेटर हुआ करते थे लेकिन राजनीति में आने के बाद वे फिटनेस पर कम ध्यान दे पा रहे हैं।