Assam Flood: असम में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट साथ आए, देंगे दो करोड़ रुपये

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l वॉलमार्ट फाउंडेशन और फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने गुरुवार को घोषणा की है कि वे दोनों मिलकर असम में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए दो करोड़ रुपये रुपये का योगदान देंगे। संस्था की ओर से दिए गए फंड्स का इस्तेमाल कर डॉक्टर्स फॉर यू नाम की संस्था बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद करेगी।

वॉलमार्ट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष और सीईओ जूली गेहर्कि ने कहा है कि हमारी हमदर्दी उन लोगों के साथ है जो असम में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हम फ्लिपकॉर्ट फाउंडेशन की मदद से बाढ़ से प्रभावित होने वाली आबादी के लिए चलाए जा रहे राहत कार्य में अपना हर संभव योगदान देंगे I

वहीं फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर, रजनीश कुमार ने इस बारे में बताते हुए कहा है कि असम के लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और हमारा प्रयास है कि हम लोगों को हर जरूरी सहायता देखभाल और करुणा उपलब्ध करवाएं। हम अपने संगठन के सहयोगियों की मदद से बाढ़ से प्रभावित इलाकों में हर जरूरी संसाधन मुहैया कराने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि देश में असम और कई अन्य राज्यों में बाढ़ की सूचना के बाद फ्लिपकार्ट अपनी सीएसआर कार्यक्रम के तहत गूंज नाम की संस्था के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए फंड्स जुटाने का भी कार्य कर रही है।

%d bloggers like this: