थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. श्री श्री नीलकंठ कांवड़ संघ ग्रुप 1 का 125 कावड़ियों का जत्था आज गुवाहाटी से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ है .मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 जुलाई को सुल्तानगंज से कावड़ उठा कर 20 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा. संघ की ओर से बताया गया है कि इस जत्थे के लिए जरूरी सामग्री एवं सेवादारों को पवन अग्रवाल के नेतृत्व में गत 12 जुलाई को ट्रक के द्वारा सुल्तानगंज रवाना कर दिया गया था. उल्लेखनीय है कि श्री श्री नीलकंठ कांवड़ संघ के सदस्य हर वर्ष बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं. इसके बाद वे लोग बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे. यह जत्था आगामी 22 जुलाई को वापस गुवाहाटी लौटेगा.