एफएमसीजी व ऑटो सेक्टर में मजबूती से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 344, निफ्टी 110 अंक ऊपर

थर्ड आई न्यूज़

मुंबई I एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में मजबूती के कारण हफ्ते के अखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बंद होने से पहले समय ऊपर जाते नजर आए।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 344.63 अंक (0.65%) चढ़कर 53760 के लेवल पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 110 अंक (0.69%) चढ़कर 16049 के लेवल पर बंद हुआ।

शुक्रवार को बाजार में एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी है। इसके अलावे बैंक और मेटल सेक्टर के शेयर भी मजबूती पाते दिखे हैं। एसबीआई और कोटक बैंक के शेयरों में एक प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

%d bloggers like this: