थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I नीलकंठ कावड़ संघ ग्रुप नंबर-2 का जत्था आज 115 कावड़ियों के साथ देवघर के लिए निकला है. कांवड़ संघ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह इस जत्थे की 25वीं बाबा धाम कावड़ यात्रा है. बताते हैं कि सभी श्रद्धालु दिनांक 17 जुलाई को सुल्तानगंज से जल भरकर 22 जुलाई को बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे. संघ के मंत्री शंकर बिड़ला ने बताया कि ट्रक द्वारा सभी सेवादारों को सामान के साथ भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कावड़िया बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के बाद बाबा बासुकीनाथ की ओर प्रस्थान करेंगे.
वहीं संघ के प्रमुख कावड़िया संजीत धूत एवं नरेंद्र सोनी ने बताया कि कावड़िया 17 जुलाई को सुल्तानगंज से जल भरने के बाद 105 किलोमीटर की कावड़ यात्रा प्रारंभ करेंगे. 6 दिनों की इस यात्रा में प्रतिदिन लगभग 15 से 20 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी. सूर्या पहाड़ जैसे दुर्गम इलाकों को पार कर 22 जुलाई को बाबा का जलाभिषेक अर्पण कर संपूर्ण मनुष्य जाति के कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना की जाएगी . संघ प्रमुख मुरारीलाल चोपदार ने बताया की इस वर्ष कावड़ियों का उत्साह देखकर पूरे संघ के सभी कावड़ियों को बाबा काशी विश्वनाथ का भी दर्शन करवाया जाएगा. यह जानकारी संघ के कोषाध्यक्ष गणेशमल नाहटा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है.