नगांव बैजनाथ कांवड़ संघ का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

नगांव से डिंपल शर्मा

“बोल बम ताड़क बम” के गगनभेदी उदघोष के साथ आज नगांव की धार्मिक कांवड़ संस्था नगांव बैजनाथ कांवड़ संघ का करीब सौ सदस्यों वाला जत्था सुल्तानगंज – देवघर के लिए रवाना हुआ I इस जत्थे में अच्छी खासी संख्या में बड़े बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं I कावड़ियों के इस दल का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष चांदमल शर्मा, सचिव प्रवीण पौद्दार एंव सेवादल प्रमुख एंव कोषाध्यक्ष यश झंवर कर रहे हैं I नगांव बैजनाथ कांवड़ संघ के इस दल के साथ मोरीगांव,
लाहोरीघाट, तेज़पुर, गुवाहाटी, खेरनी, अलीपुरद्वार, बैंगलोर, कोलकाता, अहमदाबाद के अन्य भक्त भी रविवार 17 जुलाई को उत्तरवाहिनी मां गंगा का पवित्र जल अपनी कांवड़ में भरकर बाबा बैद्यनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ का अभिषेक आगामी 21 जुलाई को करेंगे। नगांव जिले में सन 1987 में अपनी प्रथम कावड़ यात्रा आरंभ करने वाला नगांव बैजनाथ कांवड़ संघ कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से बैजनाथ धाम की यात्रा नहीं कर पाया था। लिहाजा दो साल के अंतराल के बाद शुरू हुई कावड़ यात्रा को लेकर भक्तों में भरपूर उत्साह देखा गया। मालूम है कि इस जत्थे में धार्मिक कार्यक्रम भी पड़ाव के बीच बीच में चलते रहते हैं।इस आशय की जानकारी संघ की तरफ से यश झंवर द्वारा दी गई।

%d bloggers like this: