अयुप बरपेटा रोड शाखा का तीन दिवसीय बच्चों का समर कैंप संपन्न

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I अग्रवाल युवा परिषद् का तीन दिवसीय किड्स समर कैंप 2022 14 जुलाई से 16 जुलाई तक विनीत हरलालका की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन समाजसेवी हर्ष बगड़िया एंव शालिनी बगड़िया द्वारा किया गया। शिविर के उद्घाटन सत्र का संचालन सचिव सीए अमित अग्रवाल द्वारा किया गया I श्री गणेशजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के प्रथम दिन शालिनी बगड़िया द्वारा बच्चों को योग, मंत्र स्नान, दादी मां के नुस्खे, मनमोहक कहानियां एवं शाखा सदस्यों द्वारा बच्चों को पोधा लगाना सिखाया गया I इस मौके पर सुभम अजीतसरीया द्वारा बच्चों को जुम्बा डांस करवाया गया।

शिविर के दूसरे दिन बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट सिखाया गया और बहुत से मनोरंजक खेल खिलाए गए। तीसरे दिन बच्चों के बीच भिन्न पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक करवाया गया। सभी कार्यक्रमों का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। अभिभावकों ने आगे भी इस तरह का समर कैंप आयोजित करने के लिए शाखा को आग्रह किया गया। कैंप को सफल बनाने में संयोजिका स्नेहा अग्रवाल, सोनिया हरलालका, प्रीति धीरासरिया, कुसुम मोर का विशेष योगदान रहा। शाखा सदस्य निशा खेमका, स्वीटी सराफ, दिव्या अग्रवाल, कृति अग्रवाल, अलीशा अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अमित खेमका ने भी कैंप में अपना बहुमूल्य समय देकर इसे सफल बनाया । शिविर के अंतिम दिन सह सचिव अंजनी जाजोदिया ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।