थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल
सिलचर. मारवाड़ी युवा मंच की सिलचर शाखा के सदस्य एवं अन्नपूर्णा रसोई के संयोजक राजकुमार बैद के पिता प्रेम राज बैद का मरणोपरांत नेत्रदान किया गया. गौरतलब है कि प्रेम राज बैद का निधन गत रविवार को हो गया था. उनके निधन का समाचार सुनकर मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा,अध्यक्ष ललित बोथरा एवं नेत्रदान समिति के संयोजक मनीष कुंभट ने मौके पर पहुंचकर दिवंगत प्रेम राज बैद के परिजनों को नेत्रदान की प्रेरणा दी. परिजनों की सहमति के बाद सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के आई बैंक विभाग के सहयोग से नेत्रदान की कार्रवाई पूरी की गई.