‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम: असम में फहराए जाएंगे 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी: असम सरकार ने हर घर तिरंगा’’कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच पूरे राज्य में करीब 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई. इसके मुताबिक राज्य के सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने इस पहल को सफलतापूर्वक लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसके तहत असम ने शहरी, ग्रामीण आवासों, सरकारी संस्थानों, निजी प्रतिष्ठानों, स्कूलों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर कुल 80 लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य तय किया है.