आदि गौड़ विप्र समाज जोरहाट की आम सभा आगामी 31 को

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट I आदि गौड़ विप्र समाज की साधारण सभा का आयोजन आगामी 31 जुलाई को किया जाएगा I आयोजकों के मुताबिक सभा स्थानीय जैन भवन के तीसरे तल में शाम पांच बजे से होगी। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाजबंधुओं से उपस्थिति की कामना की है।इधर गत 17 जुलाई को मोर काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में आदि गौड़ विप्र समाज की कार्यकारिणी सभा का भी आयोजन किया गया था। उक्त सभा में नई कार्यकारिणी के गठन के साथ भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई थी I इसके अलावा सभा में गत वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा भी पेश किया गया था I सभा में अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सचिव रामावतार शर्मा,कोषाध्यक्ष विष्णु शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी दीनदयाल शर्मा, संतोष शर्मा,युवा समाजसेवी किशन शर्मा,सूरज शर्मा,सुरेश शर्मा उपस्थित थे ।

%d bloggers like this: