बटद्रोवा थाना जलाने का मामला : पन्द्रह दिनों के अंदर होगी चार्जशीट दाखिल-डीआईजी सत्यराज हजारिका
नगांव से डिंपल शर्मा

बटद्रोवा थाना जलाने के मामले में असम पुलिस द्वारा पन्द्रह दिनों के अंदर अदालत में चार्जशीट दाखिल की जायेगी I उक्त बातें आज पुलिस रिजर्व में एक पत्रकार वार्ता के दौरान सत्यजीत हज़ारिका डीआईजी(सेंट्रल रेंज)ने कही। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी ने इस सिलसिले में तीन रिपोर्ट मांगी है, उसके आने के बाद हम चार्जशीट दाखिल करेंगे।नगांव जिला पुलिस अधीक्षक लीना दोलोई,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरूपम हज़ारिका की उपस्थिति में आयोजित इस पत्रकार वार्ता में हज़ारिका ने आगे कहा कि इस घटना में कुल 25 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि बटद्रोवा थाने को और उन्नत किया जाएगा I इसके साथ ही अग्निशमन शाखा भी इस थाने के साथ स्थापित की जाएगी। ध्यान देने योग्य है कि गत 21 मई को इस थाने पर मुस्लिम उन्मादियों ने हमला किया था I