नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर पिछले 9 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर के पीएसओ के धर से चोरी हुई एके-47 के 90 गोलियां बरामद कर ली है।शहर के फौजदारी पट्टी इलाके स्थित पानी टंकी के निकट एक घर में इन्हें छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने गोलियों के साथ एक पुरानी कृष्ण की मूर्ति भी बरामद की है I इस सिलसिले में फिरोज खान नामक एक चोर को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षिका लीना दोलोई ने बताया कि चोरी की घटना गत 9 तारीख को हुई थी I हमने सीसीटीवी के आधार पर इस व्यक्ति को हिरासत में लिया था I अभियुक्त का जब हमने मेडिकल टेस्ट करवाया तो उसे कोविड पॉजिटिव पाया गया I हमने अपनी पड़ताल शुरू की तब उसने दो चोरों का नाम और बताया और उन दोनों चोरों ने फिरोज खान को इस मामले में शिनाख्त किया I उनके द्वारा फिरोज खान की लोकेशन बताई गयी और उसका जब घर हमने सर्च किया तब 90 राउंड गोलियां ऐके-47 की बरामद कर ली गई और जो सामग्री चोरी हुई थी, वह भी बरामद कर ली गई I फिरोज खान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और उसे फॉरवर्ड किया जाएगा I उन्होंने बताया कि फिरोज खान के घर से हमने एक पुरानी मूर्ति भी बरामद की है I फिरोज खान ने बताया कि वह गोलियां कहीं बिक्री नहीं कर पाया था, जिसके कारण उसने घर में ही रख दी थी I