जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

जोरहाट के उद्योगपति व प्रकृति प्रेमी मूलचंद गट्टानी के चिनामारा स्थित एमडीज ऑर्गेनिक फार्म का जिला उपायुक्त अशोक कुमार बर्मन ने आज पूरी टीम के साथ दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त बर्मन के साथ सिंचाई, पशुपालन, पीएचईडी, चिकित्सा व सहकारी समिति सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। फार्म के मालिक मुरलीधर गट्टाणी ने इस मौके पर जिला उपायुक्त का फुलाम गामोछा से स्वागत किया। फार्म में मौजूद गोबर गैस प्लांट व गायों के रखरखाव के साथ ही मौजूद सुविधाओं से उपायुक्त काफी प्रभावित हुए। गट्टाणी ने उन्हें यहां जैन इरीगेशन सिस्टम से टिश्यू कल्चर बनाना व अन्य पौधों की विशेताओं से अवगत करवाया। डीसी बर्मन ने उक्त फार्म में तैयार होने वाली केंचुआ खाद की प्रक्रिया को भी समझा।