जुबीन गर्ग को सिर में लगी चोट, एयर एंबुलेंस से डिब्रूगढ़ से लाया जाएगा गुवाहाटी
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. लाखों दिलों की धड़कन गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग डिब्रूगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बाथरूम में गिर जाने से उन्हें सिर पर चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें डिब्रूगढ़ के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां के डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है. इस बीच मिली खबर के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से गुवाहाटी लाया जाएगा. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने जुबीन गर्ग के स्वास्थ्य का हाल जानकर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. दूसरी और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री केशव महंत भी उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. महंत लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं.