हरे निशान पर बंद बाजार, सेंसेक्स 629 और निफ्टी में 180 अंकों की उछाल

थर्ड आई न्यूज

मुंबई I सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी और सेंसेक्स तथा निफ्टी में जमकर कारोबार हुआ। बुधवार को बाजार खुलते ही सभी इंडेस्क बढ़त पर खुले, यह सिलसिला पूरे दिन कायम रहा। बुधवार को बाजार बंद होने पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। सेंसक्स में 629 की बढ़ोतरी हुई और यह 55,397 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 180 अंकों की उछाल आई और यह 16520 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 862 अंक या 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 55,630 पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 180 अंक या 1.10 प्रतिशत चढ़कर 16,520 पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एफआईआई की खरीदारी से बाजार को बल मिला। तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन और कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स कम करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.47 प्रतिशत और ओएनजीसी में 4 प्रतिशत की तेजी आई। बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 246 अंक ऊपर चढ़कर 54,767 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 62 अंक चढ़कर 16340 पर बंद हुआ था।

%d bloggers like this: