सोनिया गांधी के समर्थन में विपक्ष का साझा बयान, बोले- नेताओं से बदला ले रही है मोदी सरकार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टियों ने साझा बयान जारी कर जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर संघर्ष शुरू करने की बात कही है। खास बात है कि गुरुवार को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगा। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़े स्तर पर विरोध की तैयारी की है।

साझा बयान के अनुसार, ‘मोदी सरकार अपने राजनीतिक विपक्षियों और आलोचकों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर प्रतिशोध का अभियान चला रही है। कई राजनीति दलों के बड़े नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और अभूतपूर्व तरीके से उत्पीड़न किया जा रहा है।’ आगे बताया गया, ‘हम इसकी निंदा करते हैं और समाज के ताने बाने के बिगाड़ने वाली मोदी सरकार की जन विरोधी, किसान विरोधी, संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को तेज करने का संकल्प लेते हैं।’

इन दलों ने मिलाया हाथ :
साझा बयान पर कई दलों ने दस्तखत किए हैं। इनमें कांग्रेस, सीपीआई (एम), वीसीके, टीआरएस, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, डीएमके का नाम शामिल है I

सोनिया गांधी से पूछताछ
ईडी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सोनिया से पूछताछ करने जा रही है। इससे पहले जांच एजेंसी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी लंबी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को दो बार पहले भी तलब किया था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते वह पेश नहीं हो सकी थीं।

%d bloggers like this: