थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I श्री भीमाशंकर सेवा समिति ,बोलतला के तत्वधान में पिछले कई वर्षों से अमृत भंडारे का आयोजन श्री भीमाशंकर धाम पामोही किया जा रहा है l दो वर्ष की कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष फिर से सावन माह 13 जुलाई से 15 अगस्त तक अमृत भंडारा पूरा 1 माह तक चलता रहेगा l समिति के संस्थापक संदीप दुकानिया ने बताया है की भंडारा में प्रसाद सुबह से प्रभु इच्छा तक वितरण किया जाता है l अधिक संख्या में भक्त जन,बंधु बांधव परिवार सहित भीमाशंकर धाम आए ,प्रभु दर्शन कर प्रसाद प्राप्त करे रहे है l समिति के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है l ओम नमः शिवाय और बोल बम के नारों के साथ सभी कार्यकर्ता भक्ति भाव के साथ सेवा कार्य में लगे हैं l भंडारे में भक्तजनों के प्रसाद ग्रहण करने के लिए टेबल कुर्सी का प्रबंध उचित प्रबंध किया गया है l साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है l आयोजन में विशेष महिंद्र मित्तल,रोहतास अग्रवाल व करोड़ी मामा का है I