थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I पारीक सभा, गुवाहाटी के तत्वावधान मे तीन दिवसीय धार्मिक कथा के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।पारीक सभा के अध्यक्ष मदन पारीक ने बताया की आगामी 5 से 7 अगस्त तक माँ कामाख्या की पावन धरा पर पंडित कैलास सारस्वत के मुखारबींद से राजस्थानी मिट्टी की महक लिए ईश्वर पर अटूट श्रद्वा पर आधारित प्रेरणादायक कथा नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभा के सांस्कृतिक मंत्री अमित पारीक एव प्रदीप पारीक ने कहा कि तीन दिवसीय धार्मिक कथा के आयोजन का उदेश्य समाज की एकजुटता के साथ समाजिक एव अध्यात्मिक कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करना है। ऐसे आयोजन के माध्यम से समाज की युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति व धार्मिकता से बांधे रखने में मदद मिलती है ।कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन की दोंनो इकाई पारीक युवक परिषद और पारीक महिला परिषद पूरा सहयोग प्रदान कर रही हैं ।