थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I सरकारी कोविड टीकाकरण के सबसे बड़े बूस्टर डोज अभियान RAISED के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज सिग्नेचर इस्टेट अपार्टमेंट में एक दिवसीय टीकाकरण केंद्र चलाया I
Raised के अध्यक्ष जगदीश दत्ता एवं मुख्य संयोजक लायन प्रमोद हरलालका के सहयोग से उक्त टीकाकरण कार्यक्रम में 96 लोगों को सफलतापूर्वक बूस्टर डोज प्रदान किया गया I
लायंस क्लब आफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका, सचिव अपर्णा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विजय शर्मा और सह संयोजक सुशील अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब के सदस्य लायन दरश माथुर, लायन सुनयना साबू सहित क्लब के अन्य सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा I
सिग्नेचर इस्टेट अपार्टमेंट के अध्यक्ष संजीव गोयल, उपाध्यक्ष राजेश सुराना एवं सचिव नंदकिशोर अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा I यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने दी I