थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने अपने कार्यक्रम “खुशियों का खजाना” के अंतर्गत ब्लू लेडर्स चिल्ड्रन लाइब्रेरी,जू रोड में चौथे समर कैंप का आयोजन किया I
इस समर कैंप में कोलकाता से आए पीडीजी लायन सूरज बागला, करीमगंज से आए व्हिडीजी-1 लायन निर्मल भूरा, व्हीडीजी-2 लायन सीमा गोयन्का, जीला GET कोऑर्डिनेटर ऋषभ बजाज सहित कई गणमान्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे I क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत-सम्मान किया I इस कैंप का संचालन लायन सुरेश गग्गड ने किया I
इस कैंप में क्लब की जिला चेयर परसन लाइब्रेरी एजुकेटर लायन प्रेरणा अग्रवाल ने बच्चों का मनोरंजन किया एवं विश्व रिकॉर्ड प्राप्त चंचल राठी ने बच्चों को पेपर क्राफ्ट सिखाया I बच्चों द्वारा बनाए गए पेपर क्राफ्ट की सभी ने तारीफ की I क्लब के पदाधिकारियों को बच्चों द्वारा बनाए पेपर क्राफ्ट भेंट स्वरूप प्रदान किए गए I
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में नामांकित 8 वर्षीय रीयांश सोमानी ने रूबिक क्यूब सेकंडो में बनाकर लाजवाब प्रदर्शन कर सबको सम्मोहित कर दिया I इस मौके पर रियांश के माता पिता वरुण सोमानी,सीमा सोमानी सहित रीयांश सोमानी को भी सम्मानित किया गया I
क्लब की व्हीडीजी लाइन निर्मल भूरा ने बच्चों को फ्रुटी भेंट की I वहीं व्हीडीजी -2 सीमा गोयनका ने बच्चों को चिप्स प्रदान की एवं क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका ने बच्चों को चाकलेट भेंट किया I
कोलकाता से आए पीडीजी सूरज बागला लाइब्रेरी एवं समर कैंप के आयोजन पर प्रसन्नता से भाव विभोर हो गये एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी भूरि-भूरि प्रशंसा की I
लाइब्रेरी की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले लायन पुरुषोत्तम गग्गड, प्रोग्राम चेयर पर्सन संजय छाबड़ा एवं क्लब की सचिव अपर्णा अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों केअथक प्रयत्नों के फलस्वरूप आज का समर कैंप बहुत ही प्रशंसनीय रूप से संपन्न हुआ I इस समर कैंप में क्लब के सदस्यों एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया I यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने दी I