रंगीलो राजस्थान ने कावड़ियों के सेवार्थ लगाया शिविर, हजारों लाभान्वित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. महानगर के विख्यात सांस्कृतिक मंच रंगीलो राजस्थान ने गत रविवार की रात शुक्रेश्वर देवालय के बाहर कावड़िया सेवा शिविर का आयोजन किया. रंगीलो राजस्थान के सूत्रों के अनुसार उक्त शिविर में कावड़ियों के लिए जलपान, शरबत और चाय की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने बताया कि सावन महीने के हर रविवार को रंगीलो राजस्थान की ओर से महानगर के शुक्रेश्वर देवालय के बाहर शिविर का आयोजन किया जाता है. रविवार रात को शुरू हुआ यह शिविर सोमवार सुबह तक चलता रहता है. शिविर में प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ हजारों कावड़िया उठाते हैं.

उक्त शिविर को सफल बनाने में जगमोहन सोनी, संजय दुग्गड़, अंकित कुंडलिया, रुपेश श्यामसुखा, मूलचंद लुणावत, सूरज पारीक, पिंटू नाहटा, वेद प्रकाश शर्मा सुरोलिया, संजय बिल शर्मा, मनोज लोढा, अजय अग्रवाल, बजरंग प्रजापत सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहता है. सावन शिविर में मुख्य भूमिका अंकित कुंडलिया और विनोद बोरड निभाते हैं.