थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l संसद के मानसून सत्र से कुल 11 सांसदों को अभद्र व्यवहार के लिए एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। विपक्षी सांसद सदन के अंदर महंगाई का विरोध कर रहे थे।
जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन, डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, कनिमोझी, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं।