लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लायंस क्लब आफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज वार मेमोरियल में दीपक जलाकर और फुल माला अर्पित कर वीर शहीदों को सलामी दीI

कार्यक्रम के आरंभ में क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका ने क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण दिया एवं देशभक्ति गीत गाकर माहौल को देशभक्ति मय बनाया I इसके बाद इस कार्यक्रम की चेयर पर्सन सुष्मिता गोस्वामी ने कविता पाठ किया I लायन श्याम सुंदर अग्रवाल ने देश एवं देश भक्ति पर ओजस्वी भाषण देकर सभी को सम्मोहित किया I लायन प्रमोद हरलालका ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि क्लब को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए I क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका, सचिव मनश्री प्रकाश एवं कोषाध्यक्ष अपर्णा अग्रवाल सहित क्लब के सदस्यों ने भारी संख्या में उत्साह के साथ श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया I यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने दी है I

%d bloggers like this: