दो दिनों की कमजोरी के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 547 अंक चढ़ा, निफ्टी 16600 पार

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l इस हफ्ते के पहले दो दिनों की कमजोरी के बाद बुधवार को बााजार में मजबूती लौटी है। हालांकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में इंडेक्स लुढ़कते नजर आए और सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर चले गए पर वहां से दोनों इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली।

बुधवार (27 जुलाई) को सेंसेक्स 547.83 अंक चढ़कर 55816.32 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 157.95 अंकों की मजबूती के साथ 16641.80 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में स्टार हेल्थ के शेयरों में आठ प्रतिशत की तेजी देखने को मिली जबकि यस बैंक के शेयर सात प्रतिशत तक ऊपर उछले।

वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 79.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

%d bloggers like this: