लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने “आहार” कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को भोजन कराया
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नउका ने “नई सोच- नए अंदाज” में क्लब के सदस्यों का जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाने का निर्णय लिया है I इसके तहत क्लब के जिन सदस्यों का जन्मदिन जुलाई महीने में था या है, उनके सहयोग से आज “आहार- जरूरतमंद को भोजन” कार्यक्रम के अंतर्गत बी बरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट में 200 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया I
इस कार्यक्रम में क्लब के जिला पाल लायन बी एस राठौड़ एवं पूर्व जिलापाल लायन एस एस हरलालका सहित भारी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही I क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के इस नए अंदाज में सेवा के साथ उत्सव मनाने की सोच का सभी ने तहेदिल से स्वागत किया I आज के कार्यक्रम में शालिनी हरलालका के संयोजन में लायन प्रमोद हरलालका का केक काटकर जन्म दिवस मनाया I
इस मौके पर जुलाई महीने में अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में लायन प्रमोद हरलालका, लायन डॉक्टर विकास राय दास, लायन बेला नाउका, लायन पंकज सरावगी, लायन अजीत जैन एवं लायन रतन खाखोलिया ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया I
क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका ने अपने कार्यकाल में प्रत्येक महीने इसी तरह के सेवा कार्य करते रहने का आश्वासन दिया I यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने दी है I