थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l भारतीय शेयर बाजार में एक्पायरी के दिन दमदार तेजी देखने को मिली। फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, आईटी समेत सभी सेक्टर्स में जमकर हुई खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली और गुरुवार को बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 1041 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 56,856 के लेवल पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी में भी 288 अंकों का उछाल देखा गया, निफ्टी 16,930 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी इंडेक्स आज पिछले दो महीनों के उच्चस्तर स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सेशन में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे।