थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई। लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 712 अंक चढ़कर 57,570 अंकों और निफ्टी 229 अंक बढ़कर 17,158 के लेवल पर बंद हुआ।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में निफ्टी में PSU Bank इंडेक्स को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स ने हरे निशान में ट्रेड किया। इनमें सबसे अधिक उछाल निफ्टी मेटल इंडेक्स में दिखा जिसमें 3.86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी एक फीसदी से अधिक की मजबूती दिखी। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में Tata Steel और SBI Life के शेयर टॉप गेनर रहे।