मारवाड़ी युवा मंच की नगांव शाखा ने किया अमृत धारा प्रोजेक्ट का शुभारंभ

नगांव से डिंपल शर्मा

मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा ने सावन  के पावन महीने में हरियाली तीज के दिन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प के तहत स्थायी अमृत धारा का विश्व प्रसिद्ध नगांव (असम) के श्री महामृत्युंजय मंदिर के प्रांगण में लोकार्पण किया। इसे दानदाता सांवरमल मोर ने अपनी माता  स्वर्गीय जानकी देवी मोर की स्मृति में प्रदान किया।

इस मौके पर नगांव शाखा के पुर्व अध्यक्ष नितिन मुंदड़ा ने सांवरमल मोर , सुशीला मोर, रतन जाजोदिया, मंदिर कमेटी के ट्रस्टी बिनोद मोर , जगदीश प्रसाद लोहिया तथा शाखा के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद मुंदड़ा का  फुलाम गमुछा से स्वागत किया I शाखा अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने दानदाता मोर परिवार व मंदिर कमेटी के सदस्यों का तथा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। अध्यक्षा ने कहा हम सभी बहुत सौभाग्यशाली है कि आज इस देव भूमि में हमे यह कार्य करने का मोका मिला ।

अमृत धारा प्रकल्प का उद्घाटन दानदाता सपत्नी सांवरमल मोर व नगांव श्री मारवाड़ी पंचायत के महामंत्री रतन जाजोदिया के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर  दानदाता परिवार के ललित मोर, रितिका मोर , नन्दा मोर , नीलम मोर, कनन मोर  कार्तिक मोर, मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा के  सहलाकार संजय गाड़ोदिया, कमल आलमपुरिया, संजय पोद्दार व पूर्व अध्यक्ष पवन किल्ला, मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष ललित कोठारी, कोषाध्यक्ष अजय मित्तल तथा नगांव राजस्थानी युवक संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पोद्दार एंव मंच के शाखा सचिव करण अग्रवाल एवं सदस्य चाहत पोद्दार , पंकज गाड़ोदिया, नन्दा मोर,  मनोज मंगलुनिया,अंशुल  खेडीया, पिंकी  कनोई, दिव्या वर्मा, शिल्पा भरतीया , दीपमाला बोकड़िया ,निलम मोर, समाज के सुरेश जैन,दिलीप बोकड़िया के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति ने  उपस्थित रह कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।

%d bloggers like this: