थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने RAISED के सहयोग से आठगांव में चार दिवसीय टीकाकरण शिविर के पहले दिन श्री गौहाटी गौशाला में टीकाकरण शिविर लगाया I उक्त शिविर में 78 लोगों को टीका लगाया गया I शिविर को गौशाला के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ I इस क्रम में दूसरे दिन से 3 दिन तक श्री माहेश्वरी भवन में टीकाकरण शिविर जारी रहा I
उक्त टीकाकरण शिविर में RAISED के संयोजक प्रमोद हरलालका का विशेष योगदान रहा, साथ ही श्री रमेश जी चांडक का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ I क्लब के पूर्व जिलापाल श्याम सुंदर हरलालका ने उपस्थित होकर क्लब के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया I
शिविर के संयोजक लायन विजय शर्मा एवं सह संयोजक लायन सुशील अग्रवाल के विशेष प्रयत्नों से शिविर में 447 लोगों को लोगों का टीकाकरण किया गया I
क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका सहित क्लब के सदस्यों ने भारी संख्या में निःस्वार्थ सेवा प्रदान कर इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाया I यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने दी है I