फ्रेंडशिप डे के मौके पर लायंस क्लब आफ जोरहाट ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन
थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
लायंस क्लब जोरहाट सिटी द्वारा फ़्रेंडशिप डे के अवसर पर इंडोर खेलों का आयोजन किया गया । इस दौरान आयोजित लूडो प्रतियोगिता में लायन मनीष सोनी विजेता व लायन निशा रनर्स अप रही। कैरम में लायन डिंपल भड़ेच विजेता व लायन निशा अग्रवाल रनर्स अप रही। वहीं, कैरम डबल में लायन सुमित बंग व लायन राजेश अग्रवाल की जोड़ी विजेता बनी, जबकि लायन प्रवीण कांकाणी व लायन विकास अग्रवाल की जोड़ी रनर्स अप रही। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु संस्था के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल व सचिव सुमित बंग ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।