थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल
आदि गौड़ विप्र समाज की आम सभा श्री जैन श्वेतांबर भवन में गत रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। गौड़ समाज के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यगणों एवं मंचासीन सदस्यों का स्वागत कर सभा का शुभारंभ किया। रामावतार शर्मा, सचिव ने 2016 से अब तक किये हुए कार्यों का विवरण समाज के समक्ष रखा। विष्णु शर्मा, कोषाध्यक्ष ने गत वर्षों का हिसाब समाज के समक्ष रखा।
इसके बाद सभा के समक्ष समाज द्वारा दिए गये सुझावों पर विचार किया गया गये । समाज का अपना एक भवन हो, उसके निर्माण हेतु विचार विमर्श किया गया।
तत्पश्चात सर्वसम्मति से नये अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव निर्विरोध रूप में संतोष बरीठवाल व विष्णु महर्षि को चुना गया। समाज द्वारा नयी कार्यकारिणी समिति का गठन अध्यक्ष व सचिव की सहमति से किया गया।
तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष ने धन्यवाद भाषण दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने समाज व पुरानी कार्यकारिणी को चुनने पर धन्यवाद भाषण दिया व समाज को निरन्तर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।