लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर के सात दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी हॉस्पिटल गुवाहाटी के सहयोग से आयोजित लायंस क्लब आफ गुवाहाटी ग्रेटर के सात दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का नीजॉन पाइप्स एंड स्ट्रक्चर, बरनीहॉट में आज लायंस क्लब के जिलापाल बी एस राठौड़ ने फीता काटकर शुभारंभ किया I
मारवाड़ी हॉस्पिटल के डॉक्टर अतुल अग्रवाल के नेतृत्व में 11 सदस्यों की टीम ने भरपूर सहयोग प्रदान किया एवं 33 यूनिट रक्त संग्रह किया I नीजान पाइप्स के प्रबंधक सुभाष सिकरीया, नारायण अग्रवाल एवं अमित अग्रवाल ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया I
इस सात दिवसीय शिविर के प्रोग्राम चेयर पर्सन लायन नारायण अग्रवाल एवं क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका इस शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं I आज के शिविर में लायन आशा बुड़ाकिया, लायन रंजना जाजू,लायन श्याम सुंदर अग्रवाल एवं लायन प्रेम अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा I
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खोखोलिया ने बताया कि क्लब के पूर्व जिला पाल लायन श्यामसुंदर हरलालका सहित क्लब के सदस्यगण इस शिविर में निःस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान कर इस विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पूर्ण उत्साह के साथ सहयोग प्रदान कर रहे हैं I