राष्ट्रीय मानवाधिकार के असम महिला विंग की अध्यक्ष शीतल सोमानी को किया गया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l राष्ट्रीय मानवाधिकार NHRCCB अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में असम स्टेट के राष्ट्रीय मानवाधिकार के असम महिला विंग की प्रेसिडेंट शीतल सोमानी को बेहतर कार्य करने के लिए मोमेंटो ऐव सर्टिफ़िकेट प्रदान कर गत 30 जुलाई को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में NHRCCB के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रणधीर कुमार एवं केन्द्रीय मंत्री राम दास अटावले,, अडिशनल सोलिसटेर जनरल ऑफ इंडिया विक्रमाजीत बनर्जी , जस्टिस म.म. कुमार, फ़ॉर्मर चीफ जस्टिस ऑफ जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट, पद्मश्री हंसराज हँस मेम्बर ऑफ पॉर्लमेंट अन्य विशिष्ट अतिथियों और समस्त टीम की पदाधिकारियों की मौजूदगी में शीतल सोमानी को सम्मानित किया गया |

%d bloggers like this: