कुश्ती में 5वां गोल्ड, विनेश फोगाट ने नॉर्डिक फार्मेट में जीता पीला तमगा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 की कुश्ती स्पर्धा में विनेश फोगाट भारत के लिए पांचवां गोल्ड मेडल लेकर आई। नॉर्डिक फार्मेट में खेल रही विनेश ने लगातार तीन मुकाबले जीते और पीला तमगा हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत गेम्स में 11 मेडल जीत चुका है। गेम्स में विनेश के मेडल तक वेटलिफ्टिंग में 10 तो कुश्ती में 9 मेडल आ चुके हैं।

कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में विनेश का सफर :
विनेश ने गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए लगातार 3 मुकाबले जीते। उनका पहला मुकाबला कनाडा की सामंथा लेह स्टीवर्ट के खिलाफ हुआ। विनेश शुरूआत से ही सामंथा पर हावी और उन्हें पिन कर मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला नाइजीरिया की मर्सी अदेकुओरोये के साथ हुआ जिसमें विनेश 6-0 से जीत हासिल की। गोल्ड के लिए विनेश श्रीलंका की चामोद्या मदुरावलगे से भिड़ीं। चोट से उभरी विनेश ने बिना गलती किए चामोद्या को उठने नहीं दिया और गोल्ड मेडल जीत लिया।

%d bloggers like this: