मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा और मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव इकाई के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय देशभक्ति के आयोजन

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा और मारवाड़ी सम्मेलन की नगांव इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा और स्वाधीनता दिवश के तीन दिवसीय आयोजन की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है।कार्यक्रम को लेकर मंच की तरफ से शाखा अध्यक्षा नीतू पोद्दार ने बताया कि 13 अगस्त को शाम चार बजे चित्रांकन प्रतियोगिता, जिसका विषय तिरंगा झंडा, स्वाधीनता दिवस और भारतीय सेना तिरंगे के साथ है (ग्रुप आधार पर) आयोजित की जाएगी I इसके साथ ही 14 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में एक शाम देश भक्ति के नाम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिगेडियर आनंद कुमार स्टेशन कमांडर, मीसा कैंप के साथ बड़ी संख्या में सेना के जवान उपस्थित रहेंगे। स्वाधीनता दिवस के दिन 15 अगस्त को सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मारवाड़ी पंचायत नगांव के अध्यक्ष प्रहलादराय तोदी के साथ मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंच सदस्यों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। समाज के बच्चे कार्यक्रम को और गरिमामय बनाने के लिए दिन रात अपने अभ्यास में व्यस्त है।