थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने गत 5, 6, 7 एवं 8 अगस्त को चार दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। चार दिवसीय इस शिविर के जरिए कुल 530 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दिनांक 6 व 7 को कामरूप मेट्रो में शिविर आयोजित किए गए, जबकि 5 एवं 8 को कामरूप ग्रामीण इलाके में कैंसर जांच शिविर आयोजित कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कामरूप मेट्रों में पहला शिविर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सहयोग से फैंसी बाजार स्थित साधना मंदिर परिसर में दिनांक 6 को लगाया गया, जिसमे 176 लोगों की जांच की गई एवं दूसरा शिविर हार्डवेयर एसोसिएशन ऑफ गुवाहाटी के सहयोग से हरियाणा भवन में लगाया गया जिसमे 162 लोगों की जांच की गई। वहीं कामरूप ग्रामीण इलाके में दोनो शिविर जेसीआई कामरूप एलीट के सहयोग एवं NHM एंड NCD Cell Kamrup के सहयोग से दिनांक 5 को आजरा के एयरपोर्ट रोड पर एवं दूसरा शिविर दिनांक 8 को हाजो ब्लॉक में लगाया गया। इन दोनों शिविरों में कुल 192 लोगों की जांच की गई। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित कैंसर डिटेक्टिव वैन, जो देश भर में विभिन्न स्थानों पर जाकर नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर के जरिए लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती है। इस वैन के जरिए अब तक देश के विभिन्न प्रांतों के लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। चार दिवसीय शिविर के संयोजक थे आशीष जैन, आशीष शाह एवं विवेक संचेती। शिविर के सफल संचालन में गुवाहाटी के शाखाध्यक्ष सूरज जैन शाखा मंत्री विनय कांकरिया, सुमित झंवर, बिजीत पाराकाश, नवीन मालू ने सराहनीय भूमिका निभाई। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।