हफ्ते के पहले दिन बाजार में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 465 अंक उछला, निफ्टी 17500 के पार

थर्ड आई न्यूज

मुंबई I हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी दिखी। सोमवार को सेंसेक्स शानदार तेजी के साथ 465 अंक चढ़कर 58,853 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 128 अंकों की तेजी के साथ 17,525 अंकों पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली।

सोमवार को सबसे ज्यादा एमएंडएम के शेयराें में तेजी देखी गई। हिंडाल्को, टाइटन, पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों ने भी मजबूती के साथ कारोबार किया। वह इसके अलावे बीपीसीए, एसबीआईए एसबीआई लाइफ, ओएनजीसी, कोटक बैंक, यूपीएल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

%d bloggers like this: