जोरहाट : लिओ क्लब जोरहाट हेरीटेज ने प्यासों को पिलाया पानी

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

प्यासे को पानी पिलाने का धार्मिकता के साथ मानवीय महत्व भी है। प्रचंड गर्मी के दौरान लियो क्लब जोरहाट हेरीटेज ने प्यासों को पानी पिलाने का सराहनीय कार्य किया। क्लब ने अपने वार्षिक कार्यक्रम की कड़ी में क्वेंच द थ्रिस्ट कार्यक्रम के तहत पहले चरण में कल दर्जनों लोगों को पानी की बोतलें मुहैया करायी । क्लब ने खासकर दिन में खुले आसमान के नीचे अपनी सेवा देने वाले यातायात पुलिस व अन्य कर्मियों को पानी पिला राहत प्रदान की।लोंगो के चेहरे गर्मी में क्लब की उक्त सेवा पाकर खिल गए। उक्त कार्यक्रम पीडीपी की तर्ज़ पर के के झुनझुनवाला सर के जनहितार्थ भाव को स्मरण कर किया। कार्यक्रम के संयोजक लियो हुकुम चंद व्यास ने बड़े ही व्यवस्थित रूप से किया।इस आशय की जानकारी क्लब की जनसंपर्क अधिकारी लियो पूनम सोनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।