तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. सारे देश के साथ ताल से ताल मिलाते हुए महानगर के हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के प्रथम चरण में आज प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई. वहीं महोत्सव के दूसरे चरण में आगामी 13 अगस्त को एक जुलूस निकाला जाएगा. इसके अलावा विद्यालय की ओर से इस दिन नजदीक के आवास – प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया जाएगा.
कार्यक्रम के अंतिम चरण में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस बीच आज प्रभात फेरी के बाद विद्यालय की प्राचार्य शालिनी माथुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व सभी पर्वों से ऊपर है. हम सभी को एक होकर इसे महोत्सव के रूप में मनाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन के महामंत्री एसपी राय ने सभी केंद्रीय तथा आजीवन सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय आने का अनुरोध किया है.