थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ को देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर हर घर तिरंगे का नारा दिया है. महानगर के विप्र समाज के उत्साही युवकों ने प्रधानमंत्री की अपील का सम्मान करते हुए गत दो अगस्त से तिरंगे वितरण का कार्यक्रम हाथ में लिया है जो आज तक बदस्तूर जारी है. इतना ही नहीं, विप्र युवा के सदस्यों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से अपनी डीपी में तिरंगे का प्रयोग करने को भी कहा है. विप्र युवा के सचिव रवि शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के निःशुल्क वितरण का कार्यक्रम आज यानी 13 अगस्त को संपन्न हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके इस कार्यक्रम को लोगों का भरपूर सहयोग मिला और उन्हें निशुल्क तिरंगा बांटते देख कई अन्य लोग भी प्रेरित हुए. वहीं दूसरी ओर विप्र युवा असम के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज निःशुल्क वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनका संगठन भविष्य में भी देश प्रेम, समाज हित और युवाओं को संस्कारित करने के कार्यक्रम करता रहेगा. शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे 16 अगस्त के दिन राष्ट्रीय पताका को सम्मान के साथ उतारकर सहेज कर रखें.