सबसे सस्ती उड़ान देना था राकेश झुनझुनवाला का सपना, एक हफ्ते पहले ही शुरू की अकासा

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l शेयर बाजार का बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का रविवार को निधन हो गया। 62 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने वाले राकेश झुनझुनवाला ने पिछले साल जुलाई में देश को सबसे सस्ती उड़ान देने का एलान किया था। इसके लिए उन्होंने अकासा एयर की शुरुआत की बात कही। अपने एलान का मुताबिक उन्होंने एक साल में अकासा की शुरुआत भी कर दी। बीते सात अगस्त को अकासा ने मुंबई से अहमदाबाद के बीच अपनी पहली उड़ान भी भर ली थी। इससे पहले कि देशभर में अकासा की उड़ान आसमान की बुलंदियों को छूती राकेश झुनझुनवाला दुनिया छोड़ गए।

पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी अकासा एयर :
राकेश झुनझुनवाला देश के नामी इन्वेस्टर थे। लोग उन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहते हैं। पिछले साल उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी लॉन्च करने का ऐलान किया था। सात अगस्त को अकासा एयर ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए अपनी पहली उड़ान भरी थी। शनिवार को इस कंपनी की बेंगलुरु से कोच्ची की फ्लाइट भी शुरू हो गई। झुनझुनवाला के विमानन क्षेत्र में उतरने के बाद इस इंडस्ट्री के दिन बदलने की उम्मीद जताई जा रही थी। वैसे भी झुनझुनवाला जिस सेक्टर में निवेश करते थे वो फायदे का सौदा बन जाता था।

आने वाले हफ्तों में तेजी से होना है अकासा का विस्तार :
अकासा की शुरुआत जितनी तेजी से हुई है, उतनी ही तेजी से इसके विस्तार का भी राकेश झुनझुनवाला ने प्लान बनाया था। कंपनी 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए भी सेवाएं शुरू करने वाली है। अपने वादे के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला ने अकासा का सफर सबसे सस्ता रखा है। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बोइंग 737 मैक्स प्लेन के जरिये अकासा एयर की कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत हुई। अकासा ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये रखा है। जबकि, इस रूट पर चलने वाली दूसरी एयरलाइंस का न्यूनतम किराया 4,262 रुपये से शुरू होता है।

पिता थे इनकम टैक्स अफसर :
राकेश झुनझुनवाला के पिता एक इनकम टैक्स अफसर थे। 1985 में झुनझुनवाला जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तभी से शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया था। झुनझुनवाला एक क्वालीफाइड CA भी थे। हंगामा मीडिया और एपटेक के चेयरमैन रहे झुनझुनवाला ने इंग्लिश विंग्लिश फिल्म के निर्माता भी थे। मनोरंजन जगत के साथ ही वह वायसराय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल थे।

शेयर बाजार में झुनझुनवाला की धाक :
झुनझुनवाला ने 1985 में शेयर बाजाज में निवेश करना शुरू किया था। उस दौर में सेंसेक्स 150 पॉइंट के आसपास रहता था। अब ये 50 हजार को पार कर चुका है। झुनझुनवाला की सबसे अहम होल्डिंग टाटा की घड़ी और ज्वेलरी कंपनी टाइटन में है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रैंड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक सहित कई और कंपनियों में भी झुनझुनवाला का स्टेक है। यहां तक कि झुनझुनवाला के पास स्पाइसजेट और ग्राउंडेड एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज में 1-1% की हिस्सेदारी है।

स्टॉक ट्रेडिंग फर्म भी चलाते थे झुनझुनवाला :
2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। ये फर्म राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर बनी है। RA यानी राकेश और RE यानी रेखा झुनझुनवाला। रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं। दोनों ने 1989 में शादी की थी। रेखा का भी अपने पति की तरह ही कई कंपनियों में स्टेक है।

%d bloggers like this: