थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी । देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। श्रद्धांजलि मॉल स्थित मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के कार्यालय में रविवार को शाखाध्यक्ष सुशील गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में 16नं. वार्ड से पार्षद प्रमोद स्वामी, सम्मेलन कामरूप शाखा के अध्यक्ष विनोद लोहिया, महिला शाखा की अध्यक्ष कंचन केजरिवाल आदि मौजूद थे।
गुवाहाटी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि खंडेलवाल सहित अन्य अतिथियों ने तिरंगा फहराया एवं सामूहिक रूप से सभी ने राष्ट्रीय गान गाया। कार्यक्रम संयोजक गौतम शर्मा व माखन लाल अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान सभी अतिथियों ने आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित अपनी अपनी भावनाएं प्रकट की। उपाध्यक्ष रमेश चांडक ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन सचिव शंकर बिड़ला ने किया। कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया ने बताया कि कार्यक्रम में गुवाहाटी शाखा के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।