थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. सारे देश के साथ असम में भी आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस कड़ी में महानगर के लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी इलीट ने बी बरुआ रोड को तिरंगे से सजाया. क्लब की ओर से सड़क के दोनों ओर लगी रेलिंग और लाइट पोस्ट पर तिरंगे लगाए गए. कार्यक्रम को “आओ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाए, हर घर तिरंगा लहराए” नाम दिया गया था. यह कार्यक्रम क्लब ने स्थानीय पार्षद रत्ना सिंह के साथ मिलकर किया. इस मौके पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम कांप्लेक्स में क्लब की ओर से एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के अध्यक्ष लायन आयुष सराफ, लायन बीएस राठौड़, पार्षद रत्ना सिंह के अलावा काफी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थें.