लायंस क्लब इंटरनेशनल ने लायंस तिरंगा यात्रा आयोजित की

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में आज लायंस इंटरनेशनल के जिला 322 जी की सभी क्लबों ने संयुक्त रुप से “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “लायंस तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन किया I इस मौके पर श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने स्वागत भाषण दिया एवं लायन श्यामसुंदर हरलालका ने स्वाधीनता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला I इसके बाद क्लब के अनेक पूर्व जिलापालों की उपस्थिति में लायन बीएस राठौड़ ने तिरंगा झंडा फहरा कर देशभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी भाषण दिया I

इसके बाद वंदे मातरम के जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा शुरू हुई I यह यात्रा आठगांव, पलटन बाजार, गणेशगुड़ी, जू रोड, पान बाजार, फैंसी बाजार होते हुए वापस गौशाला तक पहुंची I लायंस क्लब के जिला पाल लायन बी एस राठौड़ एवं श्रीमती लेखा राठौड़ सहित सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव आदि सहित भारी संख्या में लायंस क्लब के सदस्यों ने इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया I आज की इस कार, बाइक, स्कूटर यात्रा मे लायंस क्लब के जिला जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन राजेश अग्रवाल और प्रोग्राम चेयर पर्सन लायन विकास जैन पाटनी के संयोजन में भारी संख्या में गाड़ियों एवं मोटरसाइकिल आदि पर सवार होकर सभी सदस्यों ने तिरंगा झंडा लहराते हुए देशभक्ति पूर्ण वातावरण में इस यात्रा की शोभा बढ़ाई I आज की यात्रा के समापन समारोह में गौहाटी गौशाला प्रांगण में समाज में सर्वश्रेष्ठ देशभक्ति मैसेज और सर्वश्रेष्ठ गाड़ी की सजावट के लिए लायंस क्लब ऑफ कैपिटल आसाम को पुरस्कृत किया गया साथ ही सर्वश्रेष्ठ थीम और प्लाकार्ड के लिए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर को पुरस्कृत किया गया, सर्वश्रेष्ठ बाइक की सजावट के लिए लायंस क्लब ऑफ कामरूपा के सदस्य लायन नरेंद्र बावरी, सर्वश्रेष्ठ पोशाक के लिए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी आइकन के सदस्य लाइन राजेश घोष एवं लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी मेट्रो की सदस्य लायन नीलम बाजोरिया सहित सर्वश्रेष्ठ बाल पुरस्कार प्रद्युम्न भजनका को पुरस्कृत किया गया I आज के इस कार्यक्रम के अंत में क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने गौहाटी गौशाला के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका, सचिव प्रदीप भुवालका एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित लायन प्रमोद हरलालका का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी सदस्यों को आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया I

इससे पूर्व आज सुबह लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष बेला नाउका ने क्लब के सदस्यों सहित उदालबाकड़ा में विवेकानंद जातीय विद्यालय में ध्वजारोहण किया और लायन दरश माथुर एवं लायन श्याम सुंदर अग्रवाल के संयोजन में विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच जूस बिस्कुट चिप्स सहित तिरंगा झंडा वितरित किया, राष्ट्रगान गाया एवं सभी को भोजन भी उपलब्ध कराया गया I यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जारी की I