थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहां समग्र भारतवर्ष में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृतमहोत्सव धूमधाम से मनाया गया, वहीं मारवाड़ी युवा मंच की बरपेटा रोड शाखा द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।शाखाध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी ने सुबह स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में राष्ट्रीय पताका उत्तोलन किया I इस मौके पर भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के नारों के साथ सभागार गुजांयमान हो गया। दूसरी ओर वंदना माहेश्वरी,रोशनी सराफ एवं सविता जैन ने देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में समाजबंधु राधाकृष्ण चौधरी, दीपक बैंगाणी,मुकेश चाचन,रवि प्रकाश अग्रवाल,अनिल बैंगाणी,शाखाध्यक्ष लक्ष्मीकांत माहेश्वरी ने देशभक्ति के भावना के साथ अपने वक्तव्य सभा के समक्ष रखें।
इस अवसर पर शाखा द्वारा 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली गयी, जिसमें सैंकड़ों समाजबंधुओं एवं युवा साथियों ने भाग लिया I इस रैली
से पुरा शहर तिंरगामय हो उठा। कार्यक्रम के अगले चरण में शाखा द्वारा अंतरविद्यालय क्वीज कंपीटीशन आयोजित की गई, जिसमें गोपीनाथ बोरदोलोई,शंकरदेव शिशु निकेतन,सेंट मैरीज, डॉन
बोस्को और लिटिल वैली एकादमी के छात्रों ने हिस्सा लिया। उक्त क्वीज कंपीटीशन का विषय था महान भारत को पहचानो। स्वतंत्रता दिवस सामारोह को सफल बनाने में संयोजक समिति से मौसम अग्रवाल,सारिका राठी,सुनीता बांठिया,मनोज खेमका, दीपक सिमलीया, विनीत सराफ, राहुल अग्रवाल, विकास खेमका,सम्पत प्रजापत, हरिश चाचन,मनीष सेठी तथा अंजनी जाजोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।आजादी के अमृत महोत्सव सामारोह पर विस्तृत जानकारी शाखा के जनसंपर्क सचिव चेतन धिरासरीया द्वारा जारी की गयी ।